धमतरी

नपं के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों ने ली सद्भावना शपथ
19-Aug-2022 3:09 PM
नपं के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों ने ली सद्भावना शपथ

कुरुद, 19 अगस्त। देश के पूर्व प्रधानमंत्री  स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को इस साल भी राज्य में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उस दिन शासकीय अवकाश होने के कारण कार्यालीन दिवस में नगर पंचायत कुरूद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की  शपथ ली।

शुक्रवार को नगर पंचायत के सभा हाल में समारोह में आयोजित सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगो के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करने और हिंसा के विचार को छोडते हूये लोगो के बीच सद्भाव को बढावा देने की शपथ ली ।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने  स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रो तथा कचरा संग्रहण करने वाले वाहन चालको को बरसात व गर्मी से बचाव व सुरक्षा हेतु रैनकोट, लांगबूट, जूते, दास्ताने व टोपी का वितरण कर कहा कि  स्वच्छता कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण काल में भी अपनी महती भागीदारी निभाई है, उनके सुरक्षा व सुविधा हेतु आवश्यक सामाग्री प्रदान की जा रही है ताकि वे बेहतर कार्य कर सके।

सभापति मनीष साहू ने कहा कि साफ सफाई व सेवा में धूप, बरसात में सेवा देने वाले सफाई कर्मीयों को सुरक्षा किट मिल जाने से कार्य करने में सुविधा व सुगमता होगी।
सद्भावना शपथ लेने वालों में पार्षद देवव्रत साहू, उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी, व योगेश चंद्राकर, संतोष प्रजापति, पप्पू राजपूत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे , उप अभियंता भोजराज सिन्हा, गोपाल सिन्हा, भूपेन्द्र साहू,   शिशिर तिवारी, सतीश सिन्हा, राजा चंद्राकर, आकाश सोनवानी, राजू साहू, मुकेश पवार, विनोद आदि शामिल  थे।


अन्य पोस्ट