धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 अगस्त। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सिहावा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व बस्तर महाराजा कमल चंद भंजदेव द्वारा दंतेश्वरी सभा हाल नगरी में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई।
श्री भंजदेव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को हर घर तिरंगे लगाकर मनाना है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घर में तिरंगा फहराना है और सभी नागरिकों को अपने फेसबुक प्रोफाइल में तिरंगा लगाना है। उसके पश्चात राजवाड़ा से बजरंग चौक होते हुए शहीद स्मारक शासकीय अस्पताल के पास तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला धमतरी संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, सिहावा विधानसभा प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा और जिला तिंरगा यात्रा प्रभारी श्रीमति पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस,जिला महामंत्री कविंद्र जैन सहित सभी मंडल के अध्यक्ष महामंत्री एवं समस्त मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश जिला के एवं मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


