धमतरी
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 अगस्त। भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने पार्टी जनों की बैठक लेकर विधानसभा के सभी बूथों के लिए मंडल अध्यक्षों एवं प्रभारियों को तिरंगा झंडा देकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी।
गुरुवार को भाजपा कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने कहा देश की एकता और अखंडता के प्रतीक तिरंगे को हर घर तक पहुंचाने के साथ इसे फहराने की व्यवस्था करा कार्यकर्ता मोदी सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।
अभियान संयोजक भानू चंद्राकर ने बताया आजादी के 75वें वर्ष में भारत का हर नागरिक अपने घरों में तिरंगा लगाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करे, इसी सोच के साथ भाजपा 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने के अभियान में सहयोगी की भूमिका अदा करेगी ।
मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने बताया कि विधानसभा स्तरीय बैठक में संघ-संगठनों को 20 रूपया प्रति नग के हिसाब से तिरंगा झंडा प्रदान किया गया। विधानसभा के सभी 237 बूथों में हर घर तिरंगा झंडा लगाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया गया ।
इस अवसर पर भूपेन्द्र चंद्राकर, रघुनंदन साहू, निरंजन सिन्हा, तिलोक चन्द, हरख जैन, रविकांत चंद्राकर,वीरेंद्र साहू, ज्योति चंद्राकर, जागृति साहू, आनंद यदु, पुष्पेंद्र , होरीलाल, कृष्णकांत साहू, मूलचंद सिन्हा, टिकेश साहू, प्रभात बैस,भोजराज, अनुराग, कमलेश चंद्राकर आदि उपस्थित थे।


