धमतरी

एसपी ने किया सीआरपीएफ, सीएएफ कैंप का निरीक्षण
04-Aug-2022 5:45 PM
एसपी ने किया सीआरपीएफ, सीएएफ कैंप का निरीक्षण

बोराई-ओडिशा बार्डर का चेक पोस्ट देखा

नक्सली गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखने, कैंपों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने दिए सख्त निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अगस्त।
एसपी प्रशांत ठाकुर नगरी ब्लॉक के दौरे पर आज रहे। उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित सीआरपीएफ कैंप, सीएएफ कैंप का निरीक्षण किया। सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले अवैध धान, गांजे, शराब की अवैध तस्करों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।

एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कैंप बिरनासिल्ली, बहीगांव सहित कैंप का निरीक्षण किया। उपस्थित जवानों से रूबरू होकर हालचाल जाना। कैंपों के सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बोराई सीमा एवं उड़ीसा सीमा एवं विश्रामपुरी बार्डर के चैक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा संबंधी निर्देश दिया। नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने, थानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी प्रशांत ठाकुर के साथ डीएसपी नक्सल आरके मिश्रा, नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी नगरी, सिहावा, बोराई एवं सीआरपीएफ के अधिकारी, सीएएफ कैंप, बहीगांव प्रभारी चौहान सहित अन्य अधिकारी साथ थे।
 


अन्य पोस्ट