धमतरी

स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे स्कूली बच्चों के कार्यक्रम
03-Aug-2022 10:59 PM
स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे स्कूली बच्चों के कार्यक्रम

आजादी के अमृत महोत्सव मनाने तैयार हो रहे 26 हजार राष्ट्रध्वज

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 अगस्त। 
स्वतंत्रता दिवस के जि़ला स्तरीय मुख्य समारोह में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। बस परेड होगी। इसमें एनसीसी का प्लाटून हिस्सा लेगा। कलेक्टर पीएस एल्मा ने नगर निगम प्रशासन को कार्यक्रम स्थल की सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही समारोह के लिए जि़ला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने मंगलवार को 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सुबह 9 बजे से डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को गरिमामय और रुचिपूर्ण तरीके से मनाने की व्यवस्था करने निर्देश बैठक में दिए। 

सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण करने के निर्देश कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में सुबह 7.30 बजे तक ध्वजारोहण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। ध्वजारोहण में पूरी सावधानी बरतने भी कहा गया। जिपं सीईओ प्रियंका महोबिया को संपूर्ण समारोह का प्रभारी बनाया है। साथ ही मंच, निमंत्रण कार्ड छपाने, अतिथियों का स्वागत, कानून व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, माइक, जनरेटर, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मार्च पास्ट आदि के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा।

13 अगस्त को होगा कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास
डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में अंतिम अभ्यास कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में 13 अगस्त को सुबह 9 बजे होगा, जिसमें सभी प्रभारी अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 13 एवं 15 अगस्त को एम्बुलेंस, दवा, चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का दायित्व सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे की होगी। बैठक में एडीएम ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

महिलाएं बना रहीं तिरंगा, 13 से 15 अगस्त तक हर घर में फहराएंगे
आजादी का 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 15 अगस्त पर शासन के निर्देश अनुसार 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’अभियान चलाया जाएगा। जिले के महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं 2़6 हजार 115 राष्ट्रध्वज बना रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन समूहों को केसरिया, सफेद और हरे रंग के कपड़े उपलब्ध कराए हैं। जिलेभर में करीब 10 से अधिक महिला समूहों द्वारा तिरंगा झंडे सिले जा रहे है। जिपं की सीईओ प्रियंका महोबिया सोमवार को लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया। जहां सिलाई की प्रशिक्षु 22 महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे राष्ट्रध्वज देखे। उन्होंने ट्रेनरों से चर्चा की। कहा कि ध्वज का आकार निर्धारित मापदंड के अनुसार ही हो।
 


अन्य पोस्ट