धमतरी
4 गेट से छोड़ से रुद्री बैराज में पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 अगस्त। जिले में इस साल जुलाई में भारी बारिश हुई। इस कारण गंगरेल सहित 3 सहायक बांध मुरूमसिल्ली, सोंढूर व दुधावा में रिकॉर्ड साढ़े 32 टीएमसी पानी आया। सभी बांध अभी 82 प्रतिशत भरे हैं। खास बात यह कि 32.150 टीएमसी क्षमता के अकेले गंगरेल बांध में 31.151 टीएमसी (96.30 प्रतिशत) पानी है।
इस वजह से खरीफ फसल सींचने 25.78 टीएमसी पानी उपलब्ध है। 96 प्रतिशत से अधिक बांध भराने के कारण रुद्री बैराज में 4 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा है। बांधों में जलभराव व अन्य बिंदुओं पर 1 अगस्त को जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर ने ली। देर-शाम को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीसी के जरिए बांधों की रिपोर्टिंग ली। कलेक्टर पीएस एल्मा को जरूरी निर्देश दिए।
-जिले के चारों बांध गंगरेल, मुरूमसिल्ली, दुधावा व सोंढूर में उपयोगी पानी 39.87 टीएमसी है, जिसका औसत 81त्न है।
- भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए 2.40 टीएमसी, भिलाई पावर प्लांट के लिए 0.60 टीएमसी, नगर निगम भिलाई के लिए 0.812 टीएमसी, नगर निगम रायपुर के पीने के लिए 2.15 टीएमसी और नगर निगम धमतरी के लिए 0.247 टीएमसी यानी 6.21 टीएमसी पानी आरक्षित है।
- 2022-23 में विभिन्न प्रयोजन के लिए 7.8 टीएमसी पानी, कुल 14.09 टीएमसी पानी रखा जाना प्रस्तावित है।
-23 जुलाई से मुख्य नहर से 2955 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
रतनभाट में फहराया जाएगा 51 फीट तिरंगा
राजनांदगांव, 3 अगस्त। जिले के डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम रतनभाट में 13 अगस्त को 51 फीट का तिरंगा फहराया जाएगा। ग्रामवासियों ने मंगलवार को कलेक्टर से भेंट कर उन्हें ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया। कलेक्टर ने ग्रामवासियों के आमंत्रण को स्वीकार करते ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी सहमति दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम रतनभाट के ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर से भेंट करने आए ग्रामवासियों ने बताया कि 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव से प्रेरित होकर 51 फीट तिरंगा ग्राम में फहराने का निर्णय लिया गया है। इस महती कार्य में सभी ग्रामवासियों की सहभागिता है।


