धमतरी

कांग्रेस भवन में मनाई गई लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि
02-Aug-2022 6:57 PM
कांग्रेस भवन में मनाई गई लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद, 2 अगस्त। 
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर रहूंगा का नारा देने वाले  महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि मनाकर कांग्रेसियों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

सोमवार को कांग्रेस भवन कुरुद में आयोजित कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, सभापति मनीष साहू , अधिवक्ता रमेश पांडेय, योगेश चन्द्राकर सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके तिलक एक राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और स्वतन्त्रता सेनानी थे। वे भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता हुए उन्हें लोकमान्य की उपाधि प्रदान की गई। इस मौके पर विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश सिन्हा, शाला विकास समिति अध्यक्ष अशोक साहू, नए एल्डरमैन बसंत बैस व मुकेश कश्यप का अभिनंदन किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रह्लाद चन्द्राकर, डुमेश साहू ,रोशन जांगड़े , उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी, देवव्रत साहू, डीलन चंद्राकर, रामचंद्र रतलानी, कृष्णा साहू ,चंद्रप्रकाश देवांगन ,पप्पू राजपूत ,लव चन्द्राकर ,लेखराम साहू , रुद्रनाथ साहू ,खेमराज चंद्राकर ,जितेंद्र साहू ,रामप्यारे साहू ,हेमराज विश्वकर्मा ,सन्तोष प्रजापति, तुकेश साहू ,लिकेश यादव ,ऐश्वर्य साहू,तेवा साहू ,युवराज साहू , सोहन कश्यप आदि  उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट