धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अगस्त। भाजपा विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा ने क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम के नेतृत्व में क्षेत्र के अंतिम छोर बोराई, सीता नदी एवं बिरनासिल्ली के अलावा बोराई थाना, नगरी थाना एवं सिहावा थाना में तैनात देश और क्षेत्र की सुरक्षा कर रहे जवानों एवं अधिकारियों को रक्षासूत्र बांध कर उनकी लम्बी उम्र की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाईयां देते हुए जवानों को जो अपने परिवार से दूर रहते हुए हम सबकी रक्षा कर रहे हैं उन्हें परिवार जैसा अहसास दिलाया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं जिला मंत्री श्रीमती प्रेमलता नागवंशी ने जवानों से कहा भाईयों हमारी ये रक्षा सूत्र बांधने की परम्परा को कभी भी नहीं छोड़ेंगे क्योंकि कैम्पों में देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनकी अपनी ड्डबहनों का रक्षाबंधन समय पर नहीं मिल पाता है भाई रक्षाबंधन के दिन निराश हो जाते हैं अपने परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिलाओं ने सन 2001से रक्षाबंधन कार्यक्रम करते आ रही हैं वास्तव में हम सब का सौभाग्यशाली है कि हमें जवानों को रक्षाबंधन बांधने कि अवसर मिलता है।
इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष आराधना नागेंद्र शुक्ला ने भी जवानों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाईयां दी।
जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष दिनेश्वरी महेन्द्र नेताम ने भी जवानों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं बधाईयां प्रेषित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रतिमा देवांगन, अमिता दुबे, रामेश्वरी साहू, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना साहू, बबिता साहू, श्रीमती हेमलता यादव महामंत्री, हेमलता साहू, चेलेश्वरी साहू, जिला कार्यसमिति सदस्य सुश्री सत्यवती नेताम, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुरजोतिन साहू, तेजस्विनी साहू, उपाध्यक्ष अंचला यदु, यशोदा साहू, विनिता कोठारी, विभा राजपूत, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, जीतू साहू, चित्रांश नागवंशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हेमलता साहू के द्वारा किया गया।


