धमतरी

कारोबारियों के वैक्सीनेशन शिविर में 110 लोगों लगवाया टीका
31-Jul-2022 4:46 PM
कारोबारियों के वैक्सीनेशन शिविर में 110 लोगों लगवाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 जुलाई। 
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत व्यापारी संघ कुरुद के बैनर तले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें सौ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

शनिवार को व्यापारी कल्याण संघ की अगुवाई में व्यापारी भवन में नगर के 18 से 59 वर्ष तक के सभी व्यापारीयों एवं नागरिको के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें जिन्होंने कोरोना टीकाकरण का पहला, दूसरा और तीसरा प्रीकॉशन डोज नहीं लगाया था, ऐसे 110 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत सभापति मनीष साहू, चुम्मन दीवान ने पार्षद निधि से व्यापारी संघ भवन में शेड निर्माण हेतु 21-21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में व्यापारी संघ की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बीएमओ डॉ.यूएस नवरत्न, डॉ जेपी दीवान, डॉ.रोहित पाण्डेय, नर्स दीपिका सेन, सीएमओ दीपक खाड़े ,व्यापारी संघ के योगेंद्र सिन्हा, खिलेंद्र चन्द्राकर, धनेश बैस, रवि चन्द्राकर, हरीश केला, रोशन निर्मलकर ,विनोद अग्रवाल ,राकेश जैन,अंशुल राजपूत,अनूप यादव, देवा साहू, इकबाल खान, सुशील देवांगन, राजू सुखरामणी एवं सन्तोष प्रजापति, तुकेश साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट