धमतरी
विश्व आदिवासी दिवस जिला कार्यक्रम के लिए नेवता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 जुलाई। सर्व आदिवासी समाज धमतरी की जिला स्तरीय कार्यक्रम विश्व आदिवासी दिवस की पर्व इस वर्ष ट्राईबल ब्लॉक नगरी के सर्व आदिवासी समाज को प्रतिनिधित्व मिला है, वही जिले के कलेक्टर पी.एस.एल्मा आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं वहीं नगरी सिहावा उनका गृहक्षेत्र भी है,कलेक्टर एल्मा को सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी की ओर से जिला कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए। इस दौरान समाज प्रमुखों ने अपनी क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत भी कराए जिनको कलेक्टर एल्मा ने सहर्ष स्वीकार किया।
इस दौरान जिला सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश रावटे, जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,तहसील अध्यक्ष उमेश देव नगरी, गोड़वाना समाज तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, ध्रुव गोंड़ समाज तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल, हृदय नाग हल्बा समाज उपगढ़ नगरी,प्रमोद कुंजाम,संतकुमार नेताम,नीलू छेदैहा,वेदप्रकाश मंडावी, शत्रुघन साक्षी, कोमलूराम नेताम, अनकुराम मंडावी सहित जिला आदिवासी समाज के अन्य समाजिकजन भी मौजूद रहे।


