धमतरी

हरेली पर गेड़ी दौड़ व हण्डी फोड़ स्पर्धा
30-Jul-2022 4:35 PM
हरेली पर गेड़ी दौड़ व हण्डी फोड़ स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पहले त्यौहार हरेली के पावन अवसर पर नगर व्यवस्था समिति नगरी द्वारा गेड़ी दौड़ एवं हंडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन श्री आर एल श्रीमाली के आतिथ्य में एवं नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंद यादव के अध्यक्षता में किया गया

इस अवसर पर निर्णायक के रूप में श्री योगेन्द्र गौर नरेश छैदैया हेमलाल सेन पार्षद अश्विनी निषाद ज्वाला प्रसाद साहू बृजलाल सार्वा नरेंद्र नाग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नगर व्यवस्था समिति के सचिव प्रदीप जैन बंटी ने किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में हरेली पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु मंच से आह्वान किया अध्यक्ष नंद यादव ने हरेली पर्व को आध्यात्मिक और प्रकृति प्रेम का अदभुत संगम बताया साथ ही गीत के माध्यम से सिहावा अंचल के सप्तऋषि के तपोभूमि की महिमा का बखान किया बृजलाल सार्वा ने हरेली पर्व को कृषको का त्यौहार बताते हुए पारंपरिक गतिविधियों की जानकारी दी सचिव प्रदीप जैन ने गेड़ी के उत्पत्ति और गेड़ी नृत्य तथा गेड़ी दौड़ के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए उपरोक्त प्रतियोगिता के गेड़ी दौड़ युवा वर्ग में प्रथम सुशीत बिसेन द्वितीय देवेन्द्र यादव तृतीय नरेश कश्यप मोदे बालक वर्ग में खिलेन्द साहू प्रथम इन्द्रजीत द्वितीय विकास साहू तृतीय एवं हंडी फोड़ में माही पटेल विजयी रही गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीपेश निषाद के द्वारा 1111 रू, दूसरा 777रू शेष सीता साड़ी के द्वारा तीसरा 555रू आर के टाईल्स के द्वारा एवं हंडी फोड़ में 1111रू होरी लाल पटेल के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को दिया गया

इस अवसर पर दीनदयाल सरपा सुरेश साहू हरिश सार्वा नरेंद्र नाग सेमंत पटेल उत्तम गौर शैलेन्द्र लाहौरिया अशोक पटेल नरेश दुर्गा प्रसाद शर्मा जी प्रसादी राम चंद्रवंशी झाडू राम यादव रतन साहू हृदय नाग कार्तिक पटेल इन्द्रमल निर्मलकर नमिता पुजारी शंभू कोटवार नारायण कोटवार एवं बड़ी संख्या में नगर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे


अन्य पोस्ट