धमतरी
आदिवासी समाज ने भी की चन्द्राकर के बयान की निंदा
कुरुद, 29 जुलाई। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश में अवकाश की घोषणा की, जिस पर कुरूद विधायक ने इसे राजनीति कऱार देते हुए 9 अगस्त को घोषित अवकाश पर विरोध जताया था। इस बात को लेकर अब कांग्रेस और आदिवासी समाज ने अजय चंद्राकर से माफी मांगने की मांग उठाई है।
मानसून सत्र के दरमियान सदन में सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज के सम्मान में आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने के फैसला लिया। सरकार के इस निर्णय का विरोध करने वाले भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर को आड़े हाथों लेते हुए कुरूद मंडी अध्यक्ष व जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीलम चंद्राकर ने कहा है कि कुरूद विधायक आदिवासियों के अपमान का कोई मौका नहीं छोड़ते, आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित करने का जो फैसला कांग्रेस सरकार ने लिया है इसका स्वागत करने की जगह भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने वाले विधायक अजय चन्द्राकर चाहते तो इसे पहले ही लागू करवा सकते थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के सम्मान में अवकाश की घोषणा की तो उन्हें इसमें राजनीति नजऱ आने लगी है। कांग्रेस के इस फैसले का समाज ने खुले दिल से स्वागत किया पर कुरूद विधायक के पेट में दर्द होने लगा है। इससे तो यही सिद्ध होता है कि उन्हें आदिवासी समाज की खुशी रास नहीं आ रही है।
मंडी अध्यक्ष श्री चन्द्राकर का कहना है कि आदिवासियों से झूठे वादे कर 15 साल तक सत्ता में रहे भाजपाईयों में सत्ता गंवा जाने से छटपटाहट बढ़ गयी है, बौखलाहट में अब वे समाज हित में लिए जा रहे निर्णय का विरोध कर आदिवासियों का अपमान कर अपना आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर कर रहे है। कुछ दिन पहले ही कुरुद विधायक ने प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी मंत्री के लिए घटिया शब्दो का इस्तेमाल कर आदिवासियों का अपमान कर अपनी मर्यादा लांघी थी। उस कृत्य के लिए अब तक आदिवासी समाज ने उन्हें माफ नही किया है। उपर से आदिवासी दिवस के अवकाश का विरोध कर आदिवासी समाज का अहित साधने की कोशिश कुरूद विधायक ने की है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि आदिवासी समाज का सम्मान करना भाजपा को सीएम श्री बघेल से सीखना चाहिए। उन्होंने सत्ता सम्हालते ही अनेक योजनाएं बनाई, आदिवासियों का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वनोपज खरीदी हो या वन अधिकार पट्टा वितरण आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने काम लगातार किया जा रहा।
इस मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज धमतरी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश रावटे, युवा प्रभाग के प्रमोद कुंजाम, महिला प्रभाग की अनीता ठाकुर ने लिखित बयान जारी कर बताया कि कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने विश्व आदिवासी दिवस अवकाश के संबंध में जिन शब्दों के साथ अपनी बात सदन में रखी है उससे सर्व आदिवासी समाज को आघात पहुंचा है, हम इसकी तीव्र एवं कड़ी निंदा करते है।
बयान में कहा गया है कि उनको हमने आगामी दो दिवसीय कार्यक्रम में अतिथि बनाया था, लेकिन अब हमें लग रहा है कि उनको अतिथि बना कर समाज ने गलत किया है । उनके वक्तव्य से पता चला कि वें आदिवासी समाज के प्रति कैसी भावना रखते हैं । पूर्व मंत्री शायद नहीं चाहते कि विश्व आदिवासी दिवस को सारे आदिवासी एक साथ मिलकर मनाएं और एकता के सूत्र में बंधे रहे ।


