धमतरी

नगर में रोका-छेका अभियान फ्लाप, सडक़ पर मवेशियों का कब्जा
29-Jul-2022 3:56 PM
नगर में रोका-छेका अभियान फ्लाप,  सडक़ पर मवेशियों का कब्जा

कुरूद, 29 जुलाई। आवारा पशुओं को सडक़ की जगह घर और गौठान में रखने प्रदेश सरकार ने रोका-छेका अभियान चलाया लेकिन इसका जऱा भी असर यहां नजऱ नहीं आ रहा है। दिन हो या रात चौक-चौराहों से लेकर सडक़ों पर मवेशियों का झुंड बड़े मजे से जुगाली करते मिलेंगे।

ज्ञात हो कि नगर पंचायत ने केनाल रोड और मुक्तिधाम के बीच में करीब 18 लाख की लागत से गौठान का निर्माण कराया है। उसे बने महिनों हो गया लेकिन उद्घाटन के इंतजार में गौठान का गेट बंद है। इधर नगर की सडक़ों पर   सुबह से रात तक मवेशियों का डेरा जमा रहता है । जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बारिश के चलते सडक़ों पर मवेशियों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है ।

कुरूद में रोका - छेका अभियान महज खानापूर्ति ही नजर आ रहा है । यही कारण है कि आप मवेशियों को कारगिल चौक, सरोजनी चौक, हुतात्मा चौक, दीनदयाल चौक सहित अन्य जगहों पर  कब्जा जमाये बैठे  मवेशी से टकरा कर कर लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। दिन में तो लोग इन आवारा पशुओं को इधर उधर हकाल? अपना रास्ता बना लेते हैं । लेकिन शाम होते ही मवेशियों का झुंड पूरी सडक़ पर कब्जा जमा लेता है । इससे वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ जाती है ।
नगर वासियों ने इस समस्या की ओर स्थानीय सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम मीडिया को सौंपा है।
 


अन्य पोस्ट