धमतरी

सांसद मंडावी ने केन्द्रीय मंत्री प्रधान से की मुलाकात
28-Jul-2022 4:38 PM
सांसद मंडावी ने केन्द्रीय मंत्री प्रधान से की मुलाकात

नगरी,  28 जुलाई। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी  लोकसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी बीच केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर केन्द्रीय विद्यालय की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। 

उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा के स्तर एवं गुणवत्ता में सुधार हेतु शिक्षकों की कमी और अध्यापन के स्तर को सुधार करने सहित विद्यालयों की व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन कर केन्द्रीय स्तर की शिक्षा गुणवत्ता में व्यापक बदलाव संबंधी बात कही।
 


अन्य पोस्ट