धमतरी

भाजपा का हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान
27-Jul-2022 3:31 PM
भाजपा का हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान

कुरुद, 27 जुलाई ।  आजादी के 75 वाँ वर्ष में अमृत महोत्सव मना रही भाजपा ने 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम की घोषणा की है। जिसके तहत धमतरी जि़ला के तीनों विधानसभा के प्रत्येक घरों एवं सहित शासकीय अर्धशासकीय भवनों में तिरंगा लहराया जायेगा ।

भाजपा प्रदेश कार्यालय रायपुर में इस संबंध में हुई बैठक में शामिल हुए कार्यक्रम में जि़ला सहसंयोजक एवं विधानसभा प्रभारी भानु चंद्राकर ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक संबित पात्रा, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कार्यक्रम प्रदेश संयोजक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, कार्यक्रम प्रभारी छगन मुंदरा, सह प्रभारी रामु रोहरा के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ के 10 लाख घरों में तिरंगा ध्वज लगाने और प्रत्येक विधानसभा के 75 विशिष्ट चयनित व्यक्तियों द्वारा प्रमुख जगहों में तिरंगा झंडा फहराने के लिए अभियान तैयार किया गया है ।


अन्य पोस्ट