धमतरी

हरेली में होगा गेड़ी दौड़ का आयोजन
26-Jul-2022 7:25 PM
हरेली में होगा गेड़ी दौड़ का आयोजन

नगरी, 26 जुलाई। नगर व्यवस्था समिति नगरी द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर दिनांक 28 जुलाई  को गेड़ी दौड़ स्पर्धा एवं हण्डी फोड़ स्पर्धा का आयोजन राजाबाड़ा नगरी में किया जा रहा है । हण्डी फोड़ स्पर्धा सिर्फ बालिका एवं महिला वर्ग के लिए होगी। गेड़ी दौड़ स्पर्धा मे विजयी प्रतिभागी को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर नगद राशि क्रमश:1111/ -, 777/ - एवं 555/- प्रदान किए जाएंगे।

हण्डी फोड़ स्पर्धा में विजयी प्रतिभागी को 1111/- नगद प्रदान किया जावेगा। नयी पीढ़ी को छग की संस्कति एवं यहां की पारम्परिक त्यौहार से जोडऩे एवं उसकी संरक्षण हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मे भाग ले कर छग की प्रथम त्योहार को मिलजुलकर मनाते हुए परम्परा को बनाए रखने के लिए नगर व्यवस्था समिति नगरी द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

 नगर व्यवस्था समिति नगरी के अध्यक्ष नंद यादव, सचिव प्रदीप जैन बंटी ने सभी से अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होने का निवेदन किया है। समिति के पदाधिकारी ज्वाला प्रसाद साहू बृजलाल सार्वा होरी लाल पटेल ललीत निर्मलकर दिन दयाल सरपा सुरेश साहू सेमंत पटेल शैलेन्द्र लाहोरिया उत्तम गौर नवल सोम तैयारी में जुटे हुए है ।


अन्य पोस्ट