धमतरी

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन हड़ताल शुरू
26-Jul-2022 2:52 PM
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन हड़ताल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी , 26 जुलाई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 25 से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय हड़ताल का शुभारंभ आज डोमार सिंह ध्रुव संयोजक विकास खंड शाखा नगरी के निर्देशन में हुआ।
 फेडरेशन के 76 विभागों के कर्मचारी अधिकारियों ने आज के हड़ताल में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

फेडरेशन के आह्वान पर केंद्र के समान 34त्न महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को लेकर रावणभाठा मैदान नगरी में डटे हुए थे ।आज सभी विभाग वार उपस्थिति पंजी बनाया गया। जिनमें 2644 कर्मचारी अधिकारियों ने मंच में उपस्थिति प्रदान की। आज हड़ताल में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जांबाज साथियो ने सभा को संबोधित करते हुए दो सूत्री मांगो पर प्रकाश डाला। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का महाबंध, काम बंद ,कलम बंद का आज प्रथम दिवस था सबसे पहले श्री डोमार सिंह ध्रुव ब्लॉक संयोजक छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी ने मंच को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को 34त्न के विरुद्ध मात्र 22त्न ही दिए दे रही है।

 वही सातवें देय वेतनमान पर ना देकर छठवें वेतनमान पर ही दे रही है ।अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक के 76 संगठन के पदाधिकारी अपने हक की लड़ाई में श्री डोमार सिंह ध्रुव ब्लॉक संयोजक के नेतृत्व में रावणभाठा नगरी में अपना धरना प्रदर्शन आज इसी तारतम्य में सभी विभागों के कार्यालय में ताला लटके मिले ।

आज के इस ऐतिहासिक धरना में 2644 से अधिक अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में रावणभाटा नगरी में धरना में बैठे इस धरना प्रदर्शन महाबंध का छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज ने मंच में उपस्थित होकर फेडरेशन को अपना संपूर्ण समर्थन लिखित में सौंपा ।उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासचिव किशोर कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार बोर्झा, संगठन मंत्री भागवत राम साहू, संगठन प्रमुख पदुम साहू, नीरज सोन, अनीता साहू, आदि ने ओजस्वी उद्बोधन से प्रेरित किया। रैली निकालकर नगरी नगर का भ्रमण किया गया। आभार प्रदर्शन सचिव गिरीश जायसवाल द्वारा किया गया। उक्त जानकारी फेडरेशन प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी कौशल प्रसाद साहू ने दी।
 


अन्य पोस्ट