धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 25 जुलाई से केन्द्र के समान 34 फीसदी महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान की मांग करते हुए समस्त संगठन के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं।
सोमवार को इंडोर स्टेडियम के सामने टेंट लगाकर अपनी दो सूत्रीय मांग के समर्थन में बैठे शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे हक़ की लड़ाई कोई दूसरा नहीं लड़ेगा, इसके लिए हमें ही आगे आना होगा। 34 फीसदी डीए और एचआर की सातवां वेतनमान हमारा मौलिक अधिकार है, और इसे हम लेकर रहेंगे।
पांच दिवसीय हड़ताल के पहले दिन कुरूद विकासखंड के छग शासकीय शिक्षक संघ के योगेन्द्र चन्द्राकर, सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ लुकेश साहू, संयुक्त शिक्षक संघ हुमन चन्द्राकर, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ राजेश पांडेय, ग्राम पंचायत सचिव संघ दिनेश चन्द्राकर, पटवारी संघ डोमन प्रकाश बंजारे, कृषि विस्तार अधिकारी कर्मचारी संघ कल्याण सिंह ध्रुव,ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ आनंद मार्कंडेय, नेमा मार्कंडेय,राजस्व निरीक्षक संघ मयुरी भतपहरी, पीएचई विभाग संघ रवि कुमार,लिपिक संघ जीएस पोटाई,महिला एवं बाल विकास विभाग सोमलता शुक्ला, व्यायाम शिक्षक संघ गोपाल साहू,नगरीय निकाय संघ गैंदलाल साहू, पेंशनर संघ मनहरण बैस,लोकनिर्माण विभाग महावीर प्रसाद डड़सेना, सहित मनोज टंडन, देवेन्द्र दादर, राजेंद्र चन्द्राकर, वेदनाथ चन्द्राकर, गुलाब यादव, केएन सिन्हा, वीरेंद्र बैस, हरीश देवांगन घनश्याम बंजारे, अशोक निर्मल, -नंदकुमार हिरवानी, नूतन चन्द्राकर, पीसी सेन, पवन संस्कार, राजेश भतपहरी, जितेंद्र सोनकर, प्रेमसिंह ठाकुर, रेणुका साहू, संतराम साहू, दिनेश अग्रवाल, शिप्रा कन्नौजे, नीरज शुक्ला, अवनीश तिवारी, मनोज देवांगन, प्रेमलाल बैस, जगजीवन मिश्रा, पवन बंसकार, निरंजन साहू, हुलेश चन्द्राकर,रामेश्वर साहू, गोपाल सिन्हा एवं कुरूद विखं के कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए।


