धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 24 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कुरुद द्वारा एक वृक्ष प्रकृति के नाम का आयोजन विकासखंड स्तर पर शासकीय एवं निजी स्कूल प्रांगण में किया गया। इस दौरान पौधे रोपे व उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
विकासखंड स्तरीय पर कार्यक्रम के तहत बीआरसी भवन प्रांगण कुरुद में बीईओ एवं सहायक जिला आयुक्त फतेह मोहम्मद कोया, अध्यक्ष कमलेश शर्मा सचिव डीके साहू, बीआरसीसी राजेश पांडे, वेदनाथ चन्द्राकर,मनीष साहू ने एक-एक पौधा रोपकर कहा कि बच्चों एवं जनमानस को सेवाभाव से प्रकृति की ओर जोडऩा एक सुखद अनुभव है। वृक्षारोपण कर हम नारी और प्रकृति की रक्षा कर रहे हैं, साथ ही आने वाले नई पीढियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का एक प्रयास कर रहे हैं।
स्काउट्स के इस कार्यक्रम में कुरुद की शासकीय एवं निजी स्कूलों के अलावा शासकीय विद्यालय करगा,भाठागांव, नारी, सिवनीकला, गुदगुदा, सिंधौरीकला, कचना, दहदहा, रामपुर, कोलियारी, भखारा,मरौद, जोरातराई, भैंसमुंडी, फुसेरा, संकरी, कठौली, जोरातराई, जीजामगांव, पचपेडी, कोर्रा, चर्रा, बगदेही, सेमरा,भैंसबोड़, बगौद, सिलीडीह, भूसरेंगा, तर्रागोंदी, सिलघट, कोंडापार,अछोटी, थूहा, दरबा, चटौद आदि विद्यालय शामिल रहे।
एक अन्य कार्यक्रम में रविवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ द्वारा क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस मनाया गया। जिसमें शामिल पदाधिकारियों ने क्रान्तिकारी श्री आजाद की कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद किया।


