धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 जुलाई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के तीन सप्ताह बाद भी नगर में इसका उपयोग की शिकायत पर, नगर पंचायत की जांच टीम ने दर्जनों दुकानों में जाकर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक जब्त कर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि प्लास्टिक की वजह से बिगड़ते प्रर्यावरण संतुलन को ठीक करने सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है। लेकिन बीस दिन बाद भी बाजार में प्लास्टिक आयटम का चलन नहीं रुका है।
सीएमओ के निर्देश पर भोजराज सिन्हा, भूपेन्द्र साहू, सतीष सिन्हा,उमेश साहू, राजा चन्द्राकर, हितेंद्र ध्रुव, मुकेश भारती की टीम ने पांच दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर जांच की और करीब 16 किलो से अधिक प्रतिबंधित समाग्री जब्त की । इस बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाड़े ने बताया कि इस बार प्लास्टिक उपयोग करने वालों पर जूर्माना या दूसरी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है, जांच दल ने सभी को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया है। अबकी बार पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा का कहना है कि कानून बना देने भर से प्रर्यावरण का भला नहीं होगा । सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही प्लास्टिक में बैन लगाना चाहिए। वर्तमान में इस क़ानून का असर छोटे व्यापारियों पर ही पड़ रहा है। बड़ी कम्पनियां अभी भी अपना उत्पाद प्लास्टिक पैकिंग में खुलेआम ही बेच रही है।


