धमतरी

फेडरेशन का धरना प्रदर्शन 25 से 29 जुलाई तक
20-Jul-2022 3:29 PM
फेडरेशन का धरना प्रदर्शन 25 से 29 जुलाई तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जुलाई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कलम बंद,काम बंद सामूहिक हड़ताल देय तिथि से 34त्न डीए के लिए व सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग पर पांच दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने हेतु डोमार सिंह ध्रुव फेडरेशन ब्लॉक संयोजक नगरी के कुशल नेतृत्व में शिक्षा विभाग,जनपद पंचायत,आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन विभाग, डाइट नगरी में कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार बोर्झा, सचिव गिरीश कुमार जायसवाल,प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी केपी साहू, व्हीपी चंद्रा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग धमतरी, संकुल संयोजक खल्लारी सुरेंद्र कुमार देवांगन के टीम ने कार्यालय प्रमुखों से जनसंपर्क कर कर्मचारी अधिकारियों को अवकाश फार्म भरवाया गया।

धरना प्रदर्शन का समय 11 पूर्वाह्न से अपराहन 4 बजे तक होगा। धरना प्रदर्शन चार दिवस विकास खंड शाखा नगरी के रावणभाठा में व एक दिवस प्रदर्शन जिला मुख्यालय धमतरी में होना निर्धारित है, जिसमें 77 विभागों के कर्मचारी अधिकारी बढ़-चढक़र आंदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। धरना प्रदर्शन के तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। मांगें पूर्ण नहीं होने पर चतुर्थ चरण की हड़ताल अगस्त में अनिश्चित कालीन रहेगा।
 


अन्य पोस्ट