धमतरी
शपथ ग्रहण के बहाने नीलम ने दिखाई अपनी ताकत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ की जनता ने पहली बार गांव देहात के रहने वाले किसान पुत्र साधारण व्यक्ति भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया है, इसलिए वे हर फैसला अपने भाग्य विधाता किसान, गरीब, मजदूर की भलाई के लिए लेते हैं। इसी कारण प्रदेश में आज चंहुओर खुशहाली छाई हुई है। उक्त बातें खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने कुरुद के किसान सम्मेलन में कही।
सोमवार को पुराना मंडी प्रांगण में आयोजित किसान सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पद सम्हालते ही किसानों के कर्ज माफी एवं 2500/ क्विंटल में धान खरीदने का फैसला लिया। केंद्र सरकार की तमाम अड़चनों को पार कर बिना डरे, नफा नुकसान की चिंता किए बगैर छत्तीसगढिय़ों के हित में काम किया है।
अध्यक्षता कर रहे राज्य खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नरुवा गरुवा घुरुवा बारी योजना लाकर ग्रमीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया है। गौठान, सी-मार्ट से स्व सहायता समूह को जोडक़र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह आसान की है। किसानों को शोषण से बचाने मंडियों में समिति गठित की गई है। इसके पहले नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने कहा कि कुरुद मंडी में अब भ्रष्ट व्यापारियों का नहीं, किसानों का राज़ होगा। क्षेत्र के किसानों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनों को साकार करने एवं किसानों की खुशहाली के लिए मैं दिन रात एक कर दूंगा।
उन्होंने कहा कि मुद्दाविहिन भाजपा, भुपेश सरकार के कार्यों से तिलमिलाई हुई है, जनता का ध्यान भटकाने कभी नफरत की खेती करती है तो कभी आईटी और ईडी की मदद से चुनी हुई सरकारों को गिराने का खेल कर रही है। शपथ ग्रहण के बहाने क्षेत्र में अपनी राजनीतिक हैसियत दिखाने आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भाजपा विधायक को निशाने पर लेते हुए कांग्रेसी नेता श्री चन्द्राकर ने बताया कि क्षेत्र में अपने जनाधार को तेजी से खिसकता देख पूर्व मंत्री आपा खो बैठे हैं, बौखलाहट में वे कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं । कज़ऱ्माफ़ी के मुद्दे पर इस्तीफा देने के वायदे से मुकरने वाले विधायक अब फिर इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें अभी पद छोडऩे की जरूरत नहीं, इस बार क्षेत्र की जनता ही खुद घर बिठा देगी।
कुरुद विधानसभा क्षेत्र के सभी 164 गांवों से आए हजारों कांग्रेस जनों एवं किसानों से हाथ जोडक़र माफ़ी मांगते हुए नीलम ने कहा कि पिछले चुनाव में जो गलती हुई है उसके लिए मुझे माफ़ करें, मैं कांग्रेसी था, और हमेशा रहूंगा। आपसी गिले शिकवे भुला हमें एकजुट हो कांग्रेस की जीत के लिए काम करना होगा । तभी प्रदेश में दुसरी बार भूपेश बघेल की सरकार बनेगी। सभा को शरद लोहाना,आशीष शर्मा, शारदा साहू, तारणी चन्द्राकर, कांति सोनवानी, शशि गौर, राजकुमारी दीवान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मंडी सचिव राजकुमार रात्रे द्वारा भारसाधक समिति अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सदस्य हितेन्द्र केला, लीना कोसरे,विसाखा साहू, कोमल सिन्हा, बिसौहा साहू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक लेखराम साहू , महापौर विजय देवांगन, जिपं उपाध्यक्ष नीशु चंन्द्राकर, सदस्य सुमन साहू,गोविंद साहू कुसुमलता साहू ,कांति कंवर, मगरलोड जनपद अध्यक्ष ज्योति ठाकुर,कुरुद नपं उपाध्यक्ष मंजु साहू, प्रभात राव मेघावाले मुकेश कोसरे, डीहुराम साहू ,कलेक्टर पीएस एल्मा, एसडीएम, तहसीलदार,एसडीओपी, टीआई, पार्षद, जनपद सदस्य आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


