धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 जुलाई। अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ नगरी द्वारा जीवन की अर्धवार्षिकी सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अधिकारी कर्मचारी का सम्मान किया गया सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपने अनुभव को बांटा गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मनोज साक्षी, अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुरेश ध्रुव ने की विशेष अतिथि के रूप उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोड़वाना समाज, छेदप्रसाद कौशिल अध्यक्ष ध्रुव गोड़ समाज, प्रमोद कुंजाम युवा जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज राजू सोम अध्यक्ष सरपंच संघ सम्मानित अधिकारी कर्मचारी डॉ एस. के.नाग, अरुण सोम, प्रफ्फुल ठाकुर, सोमनाथ मरकाम, आर.डी.नेताम,मिश्री लाल कश्यप,यशवंत नाग,कुंता लाल नाग,गोवर्धन लाल ध्रुव कार्यक्रम को सफल बनाने कंजन सिंह ध्रुव, स्कंद ध्रुव जिला उपाध्यक्ष अजजा संग, हरक मंडावी, कोषध्यक्ष रमतु राम नेताम,सचिव अनित कुमार ध्रुव,महासचिव नरेश सोम,हेमन्त तुमरेटि,महेंद्र बोर्झा,सुरेंद्र ध्रुव,कृपा राम मरकाम, महेश्वर जयसिंधु, चिंता राम तुमरेटि, जोहन नेताम, अतुल ध्रुव, सोनेन्द्र ध्रुव, लोचन कश्यप, डिकेश चिंडा, द्वारिका नेताम, संतोष कुंजाम, उत्तम मंडावी,हुलास सूर्याकर, हीरा लाल मरकाम, लक्ष्मीनाथ ध्रुव, वेदप्रकाश मंडावी रतनू राम मरकाम आदि का सहयोग सहरानीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र नेताम ने एवं अभार प्रदर्शन डोमार सिंह ध्रुव ने किया।


