धमतरी

दुगली में नि:शुल्क विधिक सेवा सहायता शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन 14 को
11-Jul-2022 3:41 PM
दुगली में नि:शुल्क विधिक सेवा सहायता शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन 14 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 जुलाई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा नि:शुल्क विधिक सेवा सहायता शिविर एवं सम्मान समारोह 14 जुलाई  को समय दोपहर 2 बजे ग्राम दुगली के केकती सेंटर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें विधि प्रकोष्ठ के  सदस्यों के द्वारा सम्मान स्वरूप राजीव ग्राम दुगली में नि:शुल्क विधि सहायता शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाक्टर देवाराम देवांगन, अध्यक्षता  डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र एवं उपाध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहेंगे।
 शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, रमेश पांडे,ललित सोनी, भीखम लाल सिन्हा,सुरेश कुमार प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक विधि प्रकोष्ठ नगरी, तुलसीराम मंडावी सरपंच कोलियारी ,श्रीमती राम कुंवर मंडावी सरपंच दुगली, शिव प्रसाद नेताम जी सरपंच ग्राम पंचायत कौहाबाहरा , ब्लॉक अध्यक्ष भूषण लाल साहू, बंशीलाल सोरी, कीर्ति मरकाम जनपद सदस्य नगरी,  मायाराम नागवंशी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न होगा।

उक्त कार्यक्रम में भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा 14 /7/1985 को दुगली आगमन पर कमार परिवार से जो मुलाकात किए थे, उन परिवारों को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के द्वारा सम्मान किया जाना है एवं क्षेत्रवासियों को विधिक सेवा सहायता नि:शुल्क दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट