धमतरी

सरकारी नीतियों के खिलाफ कुरुद भाजपा का जेल भरो आंदोलन
07-Jul-2022 4:37 PM
सरकारी नीतियों के खिलाफ कुरुद भाजपा का जेल भरो आंदोलन

विधायक अजय के नेतृत्व में तीन हजार लोगों ने दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 जुलाई। 
प्रदेश के भोलेभाले नौजवानों को बेरोजग़ारी भत्ता देने का आश्वासन देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के सभी विधायकों एवं पार्टी प्रमुखों को बेरोजग़ारी भत्ता की याद दिलाने जल्द ही कुरुद भाजपा द्वारा ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपए भेजा जाएगा। उक्त बातें विधायक अजय चन्द्राकर ने जेलभरो आंदोलन में कही ।

बुधवार को पुराना मंडी परिसर में कुरुद विधानसभा भाजपा द्वारा, रेत उत्खनन में माफिया राज, खाद बीज की कमी,शराब बंदी, बिजली कटौती, किसानों को ज़बरन गोबर खाद टिकाने, स्थाई पंप कनेक्शन बंदी के विरोध एवं भुपेश सरकार को जनघोषणा पत्र में किये गये वादों को याद दिलाने धरना-प्रदर्शन और जेलभरो आंदोलन का आह्वान किया था। जिसमें भाजपा से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए। बड़े अरसे बाद बड़ी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने सीएम पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मिडिया में ईडी, आईटी से नहीं डरने का दावा करने वाले इस बात का जवाब दें कि हाल ही में पड़ छापें में जिनके यहां से करोड़ों की नगदी, ज़ेवर ज़मीन मिली है, वे कांग्रेसी है कि नहीं ? सरकार के संरक्षण में डबल लॉक की खाद खुले बाजार में डबल दाम पर बिक रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार के मुखिया गिल्ली,भौंरा,बांटी, गेड़ी वाला गम्मत कर रहे हैं, और कमीशन खोर, कालाबाजारी, भू और खनिज माफिया सरकार चला रहे हैं। क्षेत्रिय राजनीति का हाल बताते हुए उन्होंने कहा कि कभी विकास की दरिया बहने वाले क्षेत्र में अब सुखा पड़ा हुआ है, सरपंच दो चार लाख के काम के लिए तरस रहे हैं। सत्ता पक्ष के नेताओं की यह स्थिति है कि वे भिलाई और पाटन के गुण्डों के साथ रेत के धंधे में पार्टनरशिप कर अपना हिस्सा निकाल रहें हैं। साढ़े तीन साल सत्ता सुख भोगने वाले कांग्रेसी नेता क्षेत्रिय विकास के लिए कुछ भी नहीं कर पाए, ऐसे में वे अब आलोचना के लायक भी नहीं रहे।

सभा को धमतरी विधायक रंजना साहू, ज्योति चन्द्राकर, निरंजन सिन्हा, बीरेन्द्र साहु, कुलेश्वर चन्द्राकर, गौकरण साहु, भानु चन्द्राकर आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। इसके बाद सभी रैली की शक्ल में पुराना बाजार पहुंचे जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। प्रशासन द्वारा इंडोर स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई जेल में करीब 29 सौ लोगों ने गिरफ्तारी दी। जिन्हें थोड़ी देर बाद एसडीएम ने जमानत पर रिहा कर दिया। इस मौके पर रघुनंदन साहू, कमलेश ठोकने, भूपेंद्र चन्द्राकर,सतीष जैन, पुष्पेन्द्र साहु, आनंद यदु, होरीलाल साहु, कृष्णकांत साहु प्रभात बैस, मूलचंद सिन्हा, एसडीएम आरके कृपाल, तहसीलदार तारसिंग खरे, एसडीओपी अभिषेक केसरी, सीएमओ दीपक खाड़े, टीआई प्रणाली वैध आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट