धमतरी

कांग्रेस की जोन स्तरीय बैठक में चुनावी तैयारी पर चर्चा
05-Jul-2022 4:43 PM
कांग्रेस की जोन स्तरीय बैठक में चुनावी तैयारी पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  5 जुलाई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद के तत्वावधान में ग्राम मुल्ले में जोन स्तरीय बैठक बैठक रखी गई, जिसमें कोडेबोड, जीजामगांव, गातापार कल्ले , मुल्ले, सरबदा, आलेखुटा आदि गांव के जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी शामिल हुए।
 आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को चुस्त दुरुस्त और कारगर बनाने के उद्देश्य से बुलाई गई बैठक को संबोधित करते ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने जोन स्तर पर सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि हमें अब पूरी एकजुटता के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किये जा रहे जनहितकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के हितग्राही तक पहुंचे इसके लिए कार्य करना होगा।

जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने बताया कि प्रदेश में हमारी सरकार काफी मजबूत है।इसे बरकरार रखने के लिए हमें पूरी एकजुटता के साथ काम करना होगा। कार्यक्रम को अन्य कांग्रेस जनों ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर,सुमन  साहू, उमाशंकर साहू, लव चंद्राकर ,हेमन्त नवरंगे,तुलसी साहू, मनोज भतपहरी ,केदार कुंजाम,रतिराम कोठारे,उमेश कंडरा ,जयन्तु  बंजारे,तिजुराम ,गोपाल ,उगेश्वर ,केशव साहू, यश कुमार, नारद ,उमेश साहू,अशोक ,लक्ष्मण,दयादास, रमेश,रामकुमार ,सन्तु राम,बालकदास ,वेणु कुमार आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट