धमतरी

किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष से की मुलाकात
27-Jun-2022 3:59 PM
किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 जून।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी (सिहावा) के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी एवं सदस्य जिला पंचायत धमतरी मीना बंजारे के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गौटिया बाड़ा खरोरा में अध्यक्ष खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।

श्री देवांगन ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को आश्वत किया कि मुख्यमंत्री आपके दुआर कर्यक्रम में नगरी आगमन होने पर आप लोगों के जायज मांगों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि किसान संघर्ष समिति के मांग को प्राथमिकता से तय करते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन, सडक़, बिजली और सोसायटी बनाने तुरंत मुख्यमंत्री से चर्चा कर अवगत कराएंगे। तथा अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा कराएंगे। आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जमीन स्तर के हकीकत को जानने और निराकरण करने ही हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ के विधानसभा में दौरा कर रहे है।

किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के आश्वासन के बाद 27 जून से होने वाले चक्का जाम, धरना प्रदर्शन को मुख्यमंत्री के नगरी आगमन तक स्थागित कर दिए है।
इस मुलाकात कार्यक्रम में नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा, दिनेश यादव मीडिया प्रभारी किसान संघर्ष समिति बीरबल पदमाकर जनपद सदस्य रिसगाव , तुलाराम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत खल्लारी, महरा नेताम सरपंच ग्राम पंचायत करही,योगेश अग्रवानी सरपंच ग्राम पंचायत रिसगाव, सिरधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेन्ही, कलेसवरी नरेश माँझी सरपंच ग्राम पंचायत बेलरबहरा, परमात्मा कुंजाम उपसरपंच मेचका,लीला शंकर वोटि ग्राम पटेल तुमडीबहार, स्यामलाल ध्रुवा ग्राम पटेल मेचका, शीतल भंडारी, खामसिंह मांझी, हींच्छा राम पर्दे,सत्रुघ्न सोरी ,भोज लाल नेताम प्रभु लाल उपस्थित थे।

समिति की प्रमुख मांगें
- किसानों के लिए नई आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शुरुआत करवाये।
- हायर सेकंडरी स्कूल उन्नयन
- तुमड़ीबहार से ठेन्ही प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण
- बेलरबाहरा में छात्रावास भवन निर्माण
- मुचकुंद ऋषि पर्वत एवं सोंढूर जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए सहित 11 बिंदु का मांग पात्र सौंपा है।
 


अन्य पोस्ट