धमतरी
मवेशी तस्करी करते 3 गिरफ्तार
21-Jun-2022 4:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 21 जून। पुलिस ने मवेशी तस्करी करते 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पर गाड़ाडीह परखंदा मोड़ के पास वाहन क्रमांक सी.जी 05 डीजे 0653 में 9 गौवंश जिसमें 2 बछिया, 7 बछड़ा को डालकर बिना चारा-पानी के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
आरोपियों के पास उक्त मवेशियों का किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने से सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में धारा 4,6,10,11 क, घ, ज पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैध के नेतृत्व में मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों हेमंत साहू, शेष नारायण साहू, घनश्याम पटेल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 मवेशी एवं वाहन सीजी 05 डीजे 0653 को जब्त कर जेल भेजा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


