धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 जून। शहर में 10 दिवसीय जगन्नाथ महोत्सव 22 जून से आरंभ हो जाएगा। बुधवार को महाप्रभु को स्नान कराने के साथ ही पर्व का आगाज होगा। कोरोनाकाल के 2 साल के बाद 1 जुलाई को रथयात्रा निकलेगी। श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक भगवान महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा देवी की भव्य रथयात्रा 1 जुलाई को निकलेगी। ट्रस्ट की ओर से इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।
रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत 22 जून से होगी। इस दिन सुबह 10.30 बजे महाप्रभु को स्नान कराया जाएगा, 26 से 29 जून तक प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से श्री महाप्रभु को दी जाने वाली औषधि (काढ़ा) का वितरण किया जाएगा। गुरुवार 30 जून को सुबह 9.30 बजे से महाप्रभु की प्राण-प्रतिष्ठा, हवन पूजन कार्यक्रम होगा। इसके बाद एक जुलाई मंगलवार को रथयात्रा निकलेगी। दस दिनों तक रामलीला मैदान स्थित गौशाला में महाप्रभु ननिहाल में रुकने के बाद 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे रथ की वापसी होगी।
3 पीढिय़ों से पूजन कर रहा पुजारी का परिवार
मंदिर में भगवान की सेवा पुजारी बालमुकुंद शर्मा परिवार कर रहे हैं। यह उनकी तीसरी पीढ़ी है। चौथी पीढ़ी के रूप में उसके पुत्र गौरव शर्मा सेवा दे रहे हैं। शहर में 10 दिवसीय रथयात्रा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहता है, वहीं कोरोना काल की स्थिति सामान्य है, लेकिन प्रदेश के कुछ जिलों में फिर से मरीज सामने आ रहे है। ऐसे में श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा।
महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा देवी की रथयात्रा महोत्सव की तैयारी चल रही है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. हीरा महावर के साथ ट्रस्ट हरषद मेहता, गोपाल शर्मा, किरण गांधी, लक्खूभाई भानुशाली, लक्ष्मीचंद बाहेती, मोहन अग्रवाल, अजय अग्रवाल सहित अन्य तैयारी करा रहे हैं।


