धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 जून। सामाजिक समरसता एवं सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की नीति से प्रभावित होकर नौ युवकों ने विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेसी नेताओं ने सभी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
रविवार को कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद के तत्वावधान में ब्लॉक पदाधिकारी एवं जोन अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि जुलाई से पूरे ब्लॉक के प्रत्येक जोन में चले गांव की ओर अभियान पुन: प्रारम्भ करने, बूथ अध्यक्षों का घर-घर जाकर सम्मान किया जाएगा। ग्राम पंचायत मरौद के हायर सेकेंडरी स्कूल का नामकरण पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक स्व.सोमप्रकाश गिरी के नाम पर करने प्रशासन को मांग पत्र सौंपेंगे, इसके अलावा प्रत्येक तीन माह में नगर,जिला,जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने सभी को मिठाई खिलाई।
विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने पार्टी के इतिहास का वर्णन करते हुए राहुल गांधी को युवा भारत का लोकप्रिय व जन-जन का नेता बताया। इस बीच नगर के रिजवान रिजवी, होमेश्वर साहू,ग्राम पंचायत मोंगरा के कमलेश साहू, नरेंद्र साहू, दुर्गेश साहू, रानू यादव, दयाकरण साहू ,उपेन्द्र साहू,महेश्वर साहू ने विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया, जिनका फूल माला स्वागत किया गया। ब्लॉक प्रवक्ता योगेश चंद्राकर ने नवप्रवेशी युवाओं को ऊर्जा व उत्साह के साथ पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की समझाइश दी।
कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर, संध्या कश्यप, प्रमोद साहू, मनीष साहू, रोशन जांगड़े,उत्तम साहू, देवव्रत साहू, राघवेंद्र सोनी, पुरनेंद्र साहू,जितेंद्र जोशी,तारेंद्र साहू, डीलन चंद्राकर, थानेश्वर, ईश्वरी तारक,पप्पू राजपूत,महिम शुक्ला,खेमराज चन्द्राकर, हेमराज विश्वकर्मा,सोहन कश्यप आदि उपस्थित थे।


