धमतरी

प्रेमिका को शादी का झांसा दे रेप, दूसरी से सगाई की थी तैयारी, गिरफ्तार
20-Jun-2022 2:38 PM
प्रेमिका को शादी का झांसा दे रेप, दूसरी से सगाई की थी तैयारी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जून।
शादी का झांसा देकर 3 साल तक युवती का दैहिक शोषण करने के बाद शादी से इंकार करने का मामला सामने आया है। युवक को उसके सगाई के दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

मामला केरेगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस के मुताबिक कुकरेल निवासी देवनारायण नेताम (25) का पास के ही एक गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्कूल की पढ़ाई के साथ ही दोनों का मेलजोल शुरू हुआ, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गया। युवती एमए की पढ़ाई कर रही हैं, जो देवनारायण के झांसे में आ गई। शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। यह सिलसिला पिछले 3 साल से चल रहा था।

युवती जब भी उससे शादी की बात कहती तो युवक कुछ दिनों बाद शादी करने की बात कहकर टाल देता था। इस बीच दोनों के परिजनों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद युवती को उसके परिजन रिश्तेदार के घर भेज दिया।
इधर, युवक परिवार के कहने पर उसे भूलाकर शादी के लिए राजी हो गया। लडक़ी देखने के बाद रविवार को देवनारायण बालोद जिले के एक गांव में सगाई के लिए जाना था। सगाई में जाने के लिए नाते-रिश्तेदार भी आ गए। युवक सगाई करने के लिए घर से निकलते, इसके पहले ही इसकी भनक युवती को लग गई। युवती सीधे केरेगांव थाना पहुंची और युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई। युवक देवनारायण नेताम किसी और लडक़ी को सगाई की अंगूठी पहनाता, इसके पहले ही पुलिस ने उसे हथकड़ी पहना दी। उसके खिलाफ धारा 376,506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 


अन्य पोस्ट