धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 जून। नगर पंचायत के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए प्रदेश सरकार ने नगर के विभिन्न वार्डों में हाईमास्ट लाइट लगाने 168 लाख की स्वीकृति दी है, जिसके तहत पार्षद अपने वार्ड में फाउंडेशन बनवाते हुए फोटो खींचा रहे हैं।
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 से निर्वाचित होकर नेता प्रतिपक्ष बने भानु चंद्राकर ने पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के निवास के सामने लगाई जा रही हाईमास्ट फाउंडेशन की फोटो शेयर करते हुए बताया कि कुर्मी पारा बजरंग मंदिर के पास राज्य शासन निधि से एवं प्राचीन श्रीराम मंदिर के पास विधायक निधि से हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही है। इसके लिए उन्होंने विधायक को धन्यवाद भी दिया है। जबकि इस मामले में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगा भुपेश सरकार ने कुरुद को चकाचक करने 1 करोड 68 लाख रुपए स्वीकृत किया है, जिससे वार्ड क्रमांक 1से 10 तक सभी वार्डो में उचित स्थान पर हाईमास्ट लाइट लगाने का काम जारी है। इसके अलावा डिजाइनर विधुत पोल लगा कर नगर को जगमगाने का काम किया जायेगा।अध्यक्ष श्री चन्द्राकर का कहना है कि विधायक की तरह हमने नगर विकास के काम में कभी भी राजनीतिक भेदभाव नहीं किया, तभी तो वार्ड नंबर पांच में वर्षों से लंबित नाली निर्माण के काम को मंजूरी दी गई , जलसन एवं रामसागर तालाब के सौंदर्यीकरण पर भी नगर पंचायत का ध्यान लगा है।


