धमतरी

कांग्रेसियों ने किया केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन
18-Jun-2022 4:03 PM
कांग्रेसियों ने किया केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 जून।
केन्द्र के इशारे पर देश की राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के नाम पर वरिष्ठ नेताओं को परेशान करने एवं दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेसियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद एवं भखारा में विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कुरुद में कांग्रेस जनो ने शुक्रवार को तहसील आफिस के सामने पंडाल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर, जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति श्रीमती तारणी चन्दाकर, सुमन सन्तोष साहू , रमेशर साहू, घनश्याम चन्द्राकर, मनीष साहू, डुमेश साहू, रमेश पांडेय, प्रमोद साहू, जानसिंग यादव, निरंजन साहू, हेमंत नवरंगे ,चन्द्रहास श्रीवास आदि कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार एक तो महंगाई बढ़ा रही है और दूसरी ओर लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेष व सत्ता का दुरुपयोग कर प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी नेताओं के विरुद्ध असवैधानिक रूप से दबाव पूर्वक कार्यवाही कर डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका हम कड़े शब्दों में विरोध व्यक्त करते हैं।

इसी तरह ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा द्वारा गांधी प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने कहा कि देश में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार ने तानाशाही और हिटलर शाही चरम पर है, अपनी सरकार की  8 सालों की नाकामी छुपाने षड्यंत्र रच विपक्ष को परेशान करने का कार्य कर रही है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस ने शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओ और कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज किया गया। जनपद अध्यक्ष कुरूद शारदा साहू, पूर्व नपं अध्यक्ष द्वय भरत नहर, विनोद साहू, संतोषी निषाद, डॉ हरदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश हरेक पैमाने में पिछड़ रहा है, महगाई, पेट्रोल, डीजल, हिन्दू मुस्लिम, मन्दिर मस्जिद जैसे नफरती एजेंडे से देश को  तोडऩे का काम किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन में राजू साहू ,होमेन्द्र साहू, सोमनाथ साहू, नम्मूराम, रामचंद्र साहू, बिट्टू गौर, शोभाराम यादव, गैंदलाल साहू, अनिल निर्मलकर, कुलेश्वर साहू, नंदलाल साहू, रवि महेश्वरी, अमित, आदि शामिल थे।

इसी तरह कुरुद में हुए विरोध प्रदर्शन में  धरमपाल साहू,गजेंद्र साहू,चन्द्रलता कोसले, रोशन जांगड़े, रजत चन्द्राकर,उत्तम साहू,राघवेंद्र सोनी, योगेश चन्द्राकर, उमाशंकर साहू,जितेन्द्र जोशी, पप्पू राजपूत, तुकेश,रुद्रनाथ साहू,रमेश सिन्हा,बिन्दा नेताम,वीरेन्द्र देवांगन , मनोज भतपहरी आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट