धमतरी

प्रतिबंध के बाद भी खदान से रेत का अवैध परिवहन, 29 हाईवा जब्त
18-Jun-2022 3:54 PM
प्रतिबंध के बाद भी खदान से रेत का अवैध परिवहन, 29 हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जून।
रेत खनन पर 10 जून से रोक लग गई है। कलेक्टर ने इस पर गंभीरता से काम करने अफसरो को निर्देश दिया। सूचना पर बीती रात खनिज विभाग के अफसरों ने दर्री रेत खदान की जांच की। इस दौरान खदान से रेत का अवैध परिवहन हो रहा था। 29 हाईवा वाहन जब्त किया गया है। सभी हाईवा पर जुर्माना लगाया गया, जबकि रेत खदान संचालकों पर भी कार्रवाई होगी।

जिले में अवैध रेत खनन शुरू हो गया है। महानदी किनारे के खरेंगा, दर्री, कोलियारी, अमेठी में लगातार रेत खनन की सूचना मिली। इसके बाद खनिज विभाग की टीम निगरानी कर रहे थे। दर्री के ग्रामीणों ने इसकी सूचना भी खनिज विभाग को दी। इसके बाद अफसरों की टीम आधी रात करीब 12 बजे दर्री खदान के पास पहुंची, तो सडक़ों पर हाईवा वाहनों की लंबी कतार थी। कुछ गाडिय़ां महानदी के अंदर खड़ी थी। अफसरों की टीम पुलिस के सहयोग से चारों ओर से घेरा। गाडिय़ों को जब्त किया। ड्राइवर की मदद से गाडिय़ों को रुद्री थाने के पास पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में खड़ी कराई गई है।

29 गाडिय़ां जब्त हुई,  कार्रवाई जारी
खनिज निरीक्षक सनत साहू ने छत्तीसगढ़ संवाददाता को बताया कि दर्री रेत खदान पास से 29 हाईवा जब्त किया है। ज्यादातर गाडिय़ों में रेत लोड थी। दो दिन सरकारी अवकाश है, इसलिए सोमवार को चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी सभी गाडिय़ां जब्त कर खनिज विभाग की निगरानी में है। उन्होंने कहा कि 10 जून से रेत घाट बंद हो गई है। अवैध रेत निकासी करने पर सख्त कार्रवाई होगी। जिस रेत खदान पास से गाडिय़ां जब्त हुई है। खदान संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। अभी रिपोर्ट मांगी गई है।


अन्य पोस्ट