धमतरी

काम करते मिले उत्तरप्रदेश के तीन नाबालिग मजदूर
17-Jun-2022 3:44 PM
काम करते मिले उत्तरप्रदेश के तीन नाबालिग मजदूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 जून।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर कुरूद, मगरलोड के राईसमिल, ईंट भट्टा, पोल्ट्री फार्म, गिट्टी खदान, रेत खदान में संयुक्त टीम ने जांच व रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 3 नाबालिगों को चिह्नित किया। बच्चों को आज बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई किया गया। इस दौरान राजीव गोस्वामी, प्रमोद अमृत, भावना कौसिक, प्रमोद नेताम, मनोज, खिलेश्वरी, नीलम साहू मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट