धमतरी

शाला प्रवेशोत्सव: 153 बालवाड़ी में दिलाया 994 बच्चों को प्रवेश
17-Jun-2022 3:12 PM
शाला प्रवेशोत्सव: 153 बालवाड़ी में दिलाया 994 बच्चों को प्रवेश

नौनिहालों को पुस्तकें व गणवेश वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 17 जून।
नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 का 16 जून से प्रदेशभर में आगाज हुआ। जिला में प्रवेशोत्सव शिवसिंह वर्मा शासकीय गर्ल्स स्कूल में किया गया, जहां कलेक्टर पीएस एल्मा, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ने 6 से 14 वर्ष के कक्षा पहली से 9वीं तक के विद्यार्थियों को सांकेतिक तौर पर शाला में प्रवेश कराया। साथ ही जिलेभर में 153 बालवाडिय़ों में 994 बच्चों को दाखिला दिलाया गया।

कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे सीएम हाउस में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में प्रदेशभर के विद्यार्थियों व पालकों को शुभकामनाएं दी। कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण के चलते शालाएं बाधित रहीं, प्रवेशोत्सव नहीं मनाया गया। कोई भी बच्चा शिक्षा के अपने मौलिक अधिकार से वंचित ना हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में बालवाड़ी की शुरूआत की गई है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने प्रदेशभर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम शालाएं खोली गई हैं, जहां पर बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा दी जा रही है।

जिला स्तर पर आयोजित प्रवेशोत्सव में उपस्थित अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली में शैलेन्द्र, कनिष्का, गरिमा, धनंजय, शैलेश्वर तथा कक्षा 9वीं की छात्राओं को प्रतिकात्मक रूप से तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और नि:शुल्क पुस्तकें व गणवेश वितरित कर उन्हें प्रवेश कराया गया। कलेक्टर पीएस एल्मा ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा के मूल अधिकार से वंचित ना हो, इसके लिए शिक्षकों के द्वारा प्रत्येक बच्चे की सघनता से मॉनिटरिंग की जा जाए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को ऐसी ठोस कार्ययोजना बनाने के लिए कहा, जिससे कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न होने पाए। स्कूलों में शॉर्ट अटेंडेंस वाले बच्चों का व्यक्तिगत तौर पर फॉलोअप लेने और उन्हें हर हाल में स्कूल तक लाने की जवाबदेही शिक्षकों की होगी।

शिक्षा गुणवत्ता पर सालभर फोकस
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन ने बताया कि प्रदेश शासन की मंशानुसार जिले में बालवाड़ी स्थापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज आयोजित प्रवेशोत्सव में कुल 153 बालवाडिय़ों में 994 बच्चों को दाखिला दिलाया गया।
इसमें धमतरी ब्लॉक में 313, कुरूद में 259, मगरलोड में 207 और नगरी ब्लॉक में 215 बच्चे शामिल हैं। सालभर शिक्षा गुणवत्ता पर फोकस होगा।
 


अन्य पोस्ट