धमतरी
अधिकारी दे रहे तारीख पर तारीख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 17 जून। कांग्रेस समर्थित सरपंच को पद से हटाने 17 पंचों के लिखित शिकायत के बाद भी सक्षम अधिकारी पर अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा भाजपाईयों ने इसे पंचायती राज अधिनियम का खुला उल्लंघन बताया है। सत्ता पक्ष के इशारे पर पहले से तय तिथि को बार बार बदले जाने की कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को खिलाया जमकर नाराजग़ी जताई है।
भाजपा बिल्ली मंडल प्रभारी भानु चंद्राकर ने बताया कि कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ेबोड के सरपंच को हटाने के लिए वहाँ के 19 पंचों में से 17 पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाये थे, जिसके निवाचन प्रकिया के लिए जनपद कार्यालय से बक़ायदा सभी पंचों को 8 जुन को भाग लेने सूचना दिया गया था, 8 जुन को सभी 17 पंच समय सीमा में उपस्थित हुए लेकिन चुनाव को 16 जुन के लिए टाल दिया गया।
16 जून को जैसे ही सभी 17 पंच जनपद पहुंचे तो ठीक उसी समय नायाब तहसीलदार के तबियत खऱाब होने का हवाला देकर 23 जुन के लिए तत्काल नोटिस जारी कर दिया गया, हास्य की बात ये है नायब तहसीलदार बक़ायदा अपने केबिन में बैठकर राजस्व प्रकरण निपटारा कर रहे थे, कांग्रेस राज में मात्र 2 पंचों के समर्थन लिए सरपंच को बचाने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेसी नेता पंचायती राज अधिनियम का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर खुला उल्लंघन कर रहे है ! इससे ग़ुस्साए सभी पंचों ने सामूहिक त्याग पत्र देने की चेतावनी भरा ज्ञापन जनपद सीईओऔर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।


