धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जून। शांति कॉलोनी चौक पर चौराहे में सडक़ दुर्घटना होने की आशंका रहती है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यहां ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की है, ताकि सडक़ दुर्घटना रूक सके। ट्रैफिक सिग्नल लगने से अब यहां के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होने की आशंका थी।
सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने आमजन लंबे समय से शहर के नगरी-सिहावा रोड पर शांति कालोनी के चौराहे पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने एवं व्यवस्थित यातायात के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने गंभीरता दिखाते हुए यहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने निर्देशित किया।
डीएसपी ने मौके पर खड़े होकर लगवाया सिग्नल
16 जून को ट्रैफिक सिग्नल के लिए सामग्री पहुंचते ही यहां पर डीएसपी मणिशंकर चंद्रा की अगुवाई में सिग्नल लगाया गया। ट्रैफिक सिग्नल लगने से अब शांति कॉलोनी व हरफतराई के रहवासियों को हो रही दिक्कतों से निजात मिली है। अब यहां दुर्घटना की आशंका कम हो गई है।
क्योंकि सिग्नल के लगने से यहां वाहनों की रफ्तार में कमी आएगी। साथ ही लोग चारों ओर देखकर चलेंगे। यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने शांति कॉलोनी चौक का मौके में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत यातायात ट्रैफिक सिग्नल लगाया। शांति कॉलोनी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लग जाने से आसपास के रहवासियों, दुकानदारों एवं आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना रहित सुगम यातायात व्यवस्था मिलेगी।


