धमतरी
तेंदुआ ने किया हिरण का शिकार
15-Jun-2022 4:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जून। पानी की तलाश में बस्ती के करीब पहुंचे हिरण का हिंसक प्राणी द्वारा शिकार किया गया। बस्ती के करीब हिरण का शव ग्रामीणों ने देखा और विभाग को सूचना दी। सांकरा परिक्षेत्र अधिकारी लोमकरण सोम ने बताया कि सांकरा से लगे वन कक्ष क्रमांक-382 में सडक़ किनारे फेंसिंग तार के करीब एक मादा हिरण लगभग 2 वर्ष का शव मिला है।
इसका शिकार कर जंगली जानवर खा गए है। हिरण के शव के पास हिंसक प्राणी तेंदुआ के पंजे के निशान मिला है। इससे स्पष्ट है कि हिरण का जंगली जानवर ही शिकार किया है।
शासन के नए आदेशानुसार मृत हिरण का पंचनामा तैयार कर हिरण को जंगल में छोड़ दिया गया है, ताकि जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों को भोजन मिल सके। उधर, एक के बाद एक वन्य प्राणियों की मौत से विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


