धमतरी

गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद 16 से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग की तैयारियां अधूरी
15-Jun-2022 4:02 PM
गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद 16 से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग की तैयारियां अधूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जून।
गर्मी छुट्टी बिताने के बाद 16 जून से स्कूल जाने विद्यार्थियों में काफी उत्साह है, लेकिन स्कूलों में तैयारी अधूरी है। कई शासकीय स्कूलों में शौचालयों का बुरा हाल है। स्कूल परिसर की सफाई भी नहीं की गई है। हालांकि शिक्षा विभाग निर्धारित समय तक सभी स्कूलों में पुस्तक व यूनिफार्म के आने का दावा कर रही है।

जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक इस साल शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के 83 हजार 115 विद्यार्थियों को 16 जून के दिन गणवेश का वितरण किया जाना है। धमतरी के 42 संकुल और कुरुद के 40 संकुलों में गणवेश पहुंच चुका है, लेकिन मगरलोड के 30 संकुल तथा नगरी के सबसे अधिक 56 संकुलों में अब तक गणवेश नहीं पहुंचा है। इसे लेकर शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि उन्हें स्कूल खुलने के पहले दिन गणवेश का वितरण किया जाना है। हालांकि शिक्षा विभाग छग हथकरघा विभाग से निर्धारित समय तक गणवेश आने की बातें कह रही है।

कुछ स्कूलों के शौचालय जर्जर
पालक गणेश साहू, गिरधारी पटेल, भागेश्वर नेताम ने कहा कि स्कूल शुरू होने वाला है, लेकिन शहर व ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में शौचालयों का मरम्मत नहीं किया गया है। कई जगह शौचालय जर्जर है, तो कई का दरवाजा टूट गया है। कुछ जगह शौचालयों का दरवाजा जाम है। स्कूल परिसर व कमरों की अब तक सफाई नहीं हुआ है।

16 जून को जब बच्चे स्कूल जाएंगे, तो शिक्षक-शिक्षिकाएं पहले दिन पढ़ाई की बजाय स्कूल की सफाई कराएंगे। क्योंकि इन दिनों स्कूलों के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है। पड़ताल में सामने आया कि शहर के गोकुलपुर स्कूल में स्कूल खुलने से पहले सफाई कराया जा रहा है।

स्कूली वाहनों की जांच नहीं
शहर में कई नामी गिरामी निजी स्कूल संचालित है। इन स्कूलों के विद्यार्थी बस, वेन, आटो समेत अन्य वाहनों से स्कूल जाते हैं, लेकिन 16 जून से स्कूल खुलने वाला है, लेकिन अब तक इन वाहनों की फिटनेस व अन्य जांच नहीं हो पाया है। जिला आरटीओ अधिकारी अब्दुल मुजाहिद ने बताया कि निजी स्कूलों के वाहनों की फिटनेस जांच नहीं हो पाया है। जल्द वाहनों की जांच किया जाएगा।

पुस्तक व यूनिफॉर्म पहुंच जाएगा
डीईओ रजनी नेल्सन ने कहा कि अधिकांश स्कूलों के लिए पुस्तक, ड्रेस पहुंच चुका है। बाकी स्कूलों के लिए 16 जून तक पहुंचाने कोशिश जारी है, क्योंकि स्कूल खुलने के पहले ही दिन इसका वितरण किया जाना है। संकुल समन्वयकों को स्कूल में समय पर पुस्तक व यूनिफार्म पहुंचाने निर्देशित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट