धमतरी

आयुक्त ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पीडी व सोरिद नालों का किया निरीक्षण
15-Jun-2022 3:02 PM
आयुक्त ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पीडी व सोरिद नालों का किया निरीक्षण

बड़े नालों को बरसात के पहले सफाई के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जून। 
शहर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और सीवरेज समस्या से निजात दिलाने करोड़ों रुपये लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी निर्माण जारी है। नए आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने आज सुबह 7 बजे ही मुजगहन में निर्माणाधीन 19.6 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों की वर्तमान प्रगति का निरीक्षण किया। एसटीपी की संपूर्ण जानकारी ली। साथ ही मार्च 2023 तक समय में कार्य पूर्ण  करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त पोयाम ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की प्राथमिकता को देखते हुए मानक अनुरूप निर्धारित समय में शेष कार्य को सतत मॉनिटरिंग करते हुए जल्द गुणवत्ता से साथ किया जाए। इसके बाद हटकेशर, रत्नाबांधा, पीडी नाला, सोरिद नाला के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि  बरसात में होने वाले जलभराव को ध्यान में रखते हुए सफाई कार्य की कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए। साधन और संसाधनों के जरिए शहर के छोटे बड़े नाला-नालियों की सफाई कराई जाए। सफाई के दौरान आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े, ऐसी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान राजेश पदमवार, एसआर सिन्हा, विजय मेहरा, कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन, आशीष शर्मा, नमिता नागवांशी, सचिन थावईत, शशांक मिश्रा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट