धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जून। कुरूद ब्लॉक के झुरानवागांव में 60 साल के बुजुर्ग की संदिग्ध मौत हो गई। रिश्तेदार व ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट ले गए। कपड़े हटाए तो मृतक के शरीर पर चोट के कई जगह निशान मिले। सूचना के बाद पुलिस ने श्मशान घाट से ही शव अपने कब्जे में ले लिया। आज सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा है।
कुरूद टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि 13 व 14 जून की रात सत्तूराम देवदास (60) घर में अकेला था, जबकि उसकी पत्नी और एक बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदार के यहां गए थे। 14 जून को सुबह संतूराम कमरे से बाहर नहीं निकला, तो पड़ोसियों को शंका हुई। खिडक़ी से अंदर देखा तो जमीन पर संतूराम अचेत पड़ा था। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिवार के लोग आए और प्राकृतिक मौत समझकर अंतिम संस्कार में लग गए।
अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट ले आए परिजन व ग्रामीणों ने मृतक सत्तूराम देवदास के शव का अंतिम संस्कार करने गांव के शमशान घाट ले गए। रीति-रिवाज के अनुसार दाह संस्कार के लिए मृतक के शरीर से कपड़े निकाले गए, तो शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले। ग्रामीणों को उसकी मौत पर संदेह हुआ। इसकी सूचना कुरूद पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी श्मशान घाट पर आए। मृतक सत्तूराम के शव का ग्रामीण व परिजनों के सामने पंचनामा किया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। कुछ पुलिसकर्मी ने मृतक के घर जाकर परिजनों से पूछताछ भी किया है। ग्रामीणों को आशंका है कि उसकी हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसकी मौत का खुलासा होगा।


