धमतरी

जिले में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का वास्तविक क्रियान्वयन मैदानी स्तर पर दिखे-चुन्नीलाल
14-Jun-2022 4:12 PM
जिले में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का वास्तविक क्रियान्वयन मैदानी स्तर पर दिखे-चुन्नीलाल

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में परस्पर समन्वय से काम करने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  14 जून।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में 13 जून को दोपहर में आयोजित बैठक में सांसद चुन्नीलाल साहू ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने के लिए अधिकारियों से कहा। साथ ही उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में हुए गट्टासिल्ली से प्रारम्भ हुए जंगल सत्याग्रह के सौ वर्ष पूर्ण होने पर तथा रुद्री-नवागांव जैसे आंदोलनों को भी शामिल करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया कि केंद्र शासन की योजनाओं का उचित और उपयुक्त क्रियान्वयन किया जाएगा। इस मौके पर विधायक रंजना साहू, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जनपद अध्यक्ष गूंजा साहू, पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम के अलावा जिले की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मनरेगा में स्वीकृत हुए 958 काम
बैठक में बताया गया कि मनरेगा से 18 नालों में 152 कार्य और कैम्पा से तीन नालों में 775 कार्य इस प्रकार कुल 958 कार्य स्वीकृत किए गए। इसी तरह दूसरे चरण वर्ष 2021-22 में 23 नरवा चिन्हांकित कर तथा 16 नालों का चयन कर 358 कार्य स्वीकृत किए गए तथा इनमें से 180 कार्य पूर्ण, 68 प्रगतिरत और 100 कार्य अप्रारम्भ है।

पेंशन नहीं मिलने की शिकायत
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 में 574 को और चालू वित्तीय वर्ष में 55 हितग्राहियों को वितरित किए गए हैं। इसी तरह 7 राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं से जिले के 72 हजार 568 हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें से 49 हजार 368 को डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

जेजेएम के काम में और गति लाएं
जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता एस सोनकुसरे ने बताया कि रेट्रोफिटिंग योजना के तहत 262 के लक्ष्य के विरूद्ध सभी के कार्यादेश जारी हो गए हैं और 253 योजनाएं प्रगतिरत हैं, जबकि 9 का निविदा आमंत्रण प्रक्रियाधीन है।

सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना के बारे में बताया कि 361 के लक्ष्य के विरूद्ध 360 की प्रशासकीय स्वीकृति हो चुकी है, इनमें से 146 योजनाएं प्रगति पर हैं। साथ ही सोलर आधारित 80 योजनाओं की जानकारी दी।


अन्य पोस्ट