धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरा होने पर भाजपा देशभर में गरीब कल्याण पखवाड़ा मना रही है। सोमवार को दोपहर 2 बजे से जिला भाजपा द्वारा गांधी मैदान में जिला स्तरीय गरीब कल्याण जनसभा की गई। इसमें पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर व धमतरी विधायक रंजना साहू सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर केन्द्र सरकार काम कर रही है। सरकार समाज के सभी और विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों के विकास पर कोई कसर नहीं छोड़ रही। विकासकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली हैं, हर क्षेत्र में परिवर्तन बड़े पैमाने पर देखा जा सकता हैं। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर मोदी सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं। विधायक रंजना साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 8 साल के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं किया, जिससे देश की छवि धूमिल हो। उन्होंने विश्व के मानस पटल पर देश का नाम ऊंचा किया है। मान बढ़ाया है। पूरी दुनिया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यशैली के कारण जाने और पहचाने जाते हैं।
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मोदी सरकार ने आज गांव, गरीब, मजदूर और किसानों की चिंता कर योजनाएं बनाई है। कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों के बावजूद देश में विकास की गति रुकने नहीं दी। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि मोदी सरकार का अंत्योदय ही मूलमंत्र है। पीएम आवास, गरीब कल्याण अन्न योजना समेत अनेक योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में भारत ने अप्रत्याशित रूप से तरक्की की है।
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में भारत ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। सभा को जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, पूर्व इंदर चोपड़ा, शशि पवार ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शशि पवार, श्रवण मरकाम, पिंकी शाह, अर्चना चौबे, निरंजन सिन्हा, भूपेन्द्र चन्द्राकर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी, बीथिका विश्वास, कविंद्र जैन मौजूद रहे।
कांग्रेस फैला रही देश में नफरत
विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि देश में जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों के पीछे कहीं न कहीं कांग्रेस का हाथ है। देश में इस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है, जिससे तनाव फैले।
वे यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि देश में नफरत फैलाकर कुछ लोग वोट की राजनीति के लिए वातावरण तैयार कर रहे हैं। जनता सब जान रही है।


