धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 जून। मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कुरूद से भखारा तक विकास तीर्थ बाइक रैली निकाल केन्द्र सरकार समेत क्षेत्रिय विधायक की भी उपलब्धियां जन-जन को बताई।
विधानसभा स्तरीय युवा मोर्चा बाइक रैली का आगाज भाजपा कार्यालय कुरुद से हुआ। मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, तिलोकचंद जैन, भानु चंद्राकर, कृष्णकांत साहू ने हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया। करीब पंद्रह किलोमीटर के सफऱ में विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए युवाओं की टोली भखारा पहुंची।
यहां आयोजित मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले आठ सालों में देश को एक नई पहचान दी है, कड़े और सहासिक फैसले लेकर देशवासियों का मान बढ़ाया, कोरोनाकाल एवं यूके्रन युद्ध से उपजे हालात से जूझ रहे करीब अस्सी करोड़ गरीब देशवासियों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने क्षेत्रीय विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी, प्रभारी विकास साहू, रोहित अग्रवाल आदि ने भी अपनी बात रखी।
इस अवसर पर सत्यम चन्द्राकर, रोशन केला, किशोर कुर्रे, हिमांशु साहू, योगेश धीवर, मनीष कश्यप, केशव चन्द्राकर, नवनीत शर्मा, जिज्ञासा सिन्हा, निशा वैष्णव, संजय साहू, रोशन, हेमंत, जागेश्वर, कुंदन साहू सहित भाजपा विचार परिवार से जुड़े लोग मौजूद थे।


