धमतरी

सर्व आदिवासी समाज की बैठक में लिए निर्णय, 17 को जेल भरो आंदोलन
13-Jun-2022 3:14 PM
सर्व आदिवासी समाज की बैठक में लिए निर्णय, 17 को जेल भरो आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 जून।
रविवार को गोंड़वाना भवन में जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के अध्यक्षता में सर्व आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण बैठक गोंड़वाना भवन में रखी गई। बैठक में सर्व आदिवासी समाज, सामान्य प्रभाग, युवा प्रभाग, महिला प्रभाग, गोंड़ समाज, हल्बा समाज, कंवर समाज,नगारची समाज,कंडरा समाज, कमार समाज,भुंजिया समाज, पारधी समाज, पठारी समाज के पदाधिकारी एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस बैठक में विभिन्न मुददो पर समाज प्रमुखों व्दारा विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिए गए। वहीं आने वाले 24 जून को सभी तहसीलों में महारानी दुर्गावती शहादत दिवस मनाने और 09 अगस्त को जिलास्तरीय विश्व आदिवासी दिवस आयोजन सहित सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अवहान पर 17 जून को जामडीपाठ (पाटेश्वर धाम) डौंडी बालोद के मुद्दे पर जेल भरो आंदोलन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

इस जेल भरो आंदोलन में जिले भर के बड़ी संख्या में आदिवासी समाज अपनी गिरफ्तारी देंगें। इसके अलावा बैठक में हसदेव अरण्य आंदोलन पर चर्चा भी की गई। वही जिला व तहसील स्तरीय आदिवासी परिवारों के संवैधानिक समस्या एवं उनके परेशानियों पर चर्चा भी की गई। साथ 18 सितंबर को गोंडवाना सम्राट शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस को तहसील स्तरीय पर मनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस संयुक्त राष्ट्र ने घोषित कर रखा है इस दिन को आदिवासी त्यौहार के रूप में मनाते आ रहे है। इस दिन हम एक जगह एकत्रित होकर अपने अधिकारों पर चर्चा करते है। इस बार यह आयोजन पांचवी अनुसूची क्षेत्र नगरी में आयोजित किया जाना है,जहां हमारे संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा नई पीढ़ी को हमारे रूढ़ीवादी परपंराओं और संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा।

नगारची समाज प्रमुख रूपेन्द्र नगारची ने कहा कि हसदेव अरण्य क्षेत्र को लेकर सरकार अपने बयानों में लोगों को गुमराह कर रही है अगर जंगल ही नहीं रहेगें तो मानव जीवन कैसे संभव होगा। इसे संरक्षित रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और सर्व आदिवासी समाज इसके लिए लगातार लड़ाई लड़ते रहेगा। सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे ने भी कहा कि जामडीपाठ मामले में समाज के द्वारा लगातार आवेदन निवेदन सहित महाबंद किया गया। इसके बावजूद भी बालक दास के उपर अब तक कोई कार्रवाई नही कर रही है जो न्यायोचित नही है।

बैठक में प्रमुख रूप से कमलनारायण ध्रुव, चन्द्रहास नागे, जयपाल सिंह ठाकुर, नेमीचंद देव, उमेश देव, स्कन्ध, सविता नेताम, शीला नेताम, भुनेश्वरी ठाकुर, वेदप्रकाश धु्रव, सुरेश ध्रुव, जितेन्द्र ठाकुर, हेमंत तुमरेटी, देवनाथ नेताम, गेवा राम नेताम, उदय नेताम, सुरेन्द्र राज ध्रुव, एच आर ध्रुव, टामेश्वर ठाकुर, नरेश छैदेहा, ओमप्रकाश नगारची, धनीराम सूर्यवंशी, चन्द्रकुमार रावटे, रमतू नेताम, कृष्णा नेताम, चन्द्रकला नेताम, अनिता ठाकुर, तिजेन्द्र कुंजाम, हेमंत ध्रुव, रामेश्वर मरकाम, अभिषेक ध्रुव सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज प्रमुख उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट