धमतरी
धमतरी, 12 जून। विश्व बाल प्रतिषेद्य दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बालश्रम रोकने के लिए दुकानों की जांच हुई। दुकानों में काम करते 4 बाल श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया। उनकी उम्र सत्यापन के बाद प्रकरण श्रम न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला बाल संरक्षण एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने पूर्वान्ह 11 बजे गोल बाजार में दबिश दी। सिहावा चौक में एक होटल, चश्मा दुकान, किराना दुकान तथा बस स्टैंड में एक होटल में एक-एक बाल श्रमिक कार्य करते पाए गए। दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा राइस मिलों, बाम्बे मार्केट, पेट्रोल पम्पों, रेलवे स्टेशन, कबाड़ी दुकानों, ईंट भट्टा आदि में छापामार कार्रवाई की।
बाल श्रमिकों के चारों मामले में चालान बनाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम में बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक, श्रम निरीक्षक फत्तेलाल परते, यशवंत बैस, राजीव गोस्वामी, नीलम साहू, प्रमोद नेताम, मनोज साहू आदि शामिल थे।


