धमतरी

बदलाव से समाज विकासशील हो-अमर पटेल
13-Jun-2022 3:01 PM
बदलाव से समाज विकासशील हो-अमर पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 12 जून।
कोसरिया पटेल मरार समाज सिहावा राज में पटेल समाज की बैठक हुई, जिसमें कुछ कार्य में बदलाव हो और जो बदलाव लाया जा रहा है, उसमें समाज के हर व्यक्ति लाभान्वित हो। फिजूल खर्च से हर परिवार बचे, जो खर्च होता है व खर्च करता है, उस पर पाबंदी हो।

कोसरिया पटेल मरार समाज सिहावा राज वर्किंग कमेटी बैठक सिहावा में हुई। संरक्षक अमर सिंह पटेल, सिहावा राज अध्यक्ष बहुर सिंह पटेल, समाज के राजा लतखोर पटेल, खुटैत नारायण सिंह पटेल ने सर्वसम्मति से 6 बिन्दुओं पर चर्चा किया। इनमें कफन कपड़े पर मनाही कर स्वेच्छा अंशदान दिया जाए। महिला को तालाब स्थल पर कपड़े न देकर घर पर स्वेच्छा राशि दिया जाए। मृत्यु भोज सादा दाल-चावल से कार्यक्रम संपन्न किया जाए। किसी सामाजिक बंधु के शादी कार्यक्रम में जाने पर उसे कपड़े ना देकर उनको रूपये दिया जाए। शादी कार्यक्रम मड़वा स्थल पर संपन्न हो। सगा समाज के शादी कार्यक्रम में गिफ्ट भेंट रिवाज को पाबंदी कर रुपए दिया जाए।

हर पटेल समाज परिवार, व्यक्ति करेंगे
कोसरिया पटेल मरार समाज सिहावा राज अध्यक्ष बहुर सिंह पटेल ने कहा कि इन 6 बिंदुओं पर समाज के प्रमुखों द्वारा प्रस्तावित किया। कहा कि यह पहल हर पटेल समाज परिवार, व्यक्ति अमल करें। बैठक में सिहावा राज के 9 क्षेत्र से पुरुष वर्ग परिक्षेत्र पदाधिकारी, महिला परिक्षेत्र पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस नियम का अवहेलना करने पर सामाजिक अपराध कायम होगा।
बैठक में सचिव दिलीप पटेल, डिलेशवर पटेल, डामे पटेल, पुरषोत्तम पटेल, राजू पटेल, तातु पटेल, खिलावन पटेल, लकेश पटेल, अघनु राम पटेल, सेमंत पटेल, युवराज पटेल सहित सभी क्षेत्रों से आए समाजजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट