धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जून। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा मई-जून की समय सारणी जारी कर दी है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर मई-जून 2022 की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन/ब्लेंडेड पद्यति से होंगी। परीक्षा केन्द्र क्रमांक-401 बीसीएस पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को बताया गया है कि सेमेस्टर परीक्षा जारी समय सारणी के अनुसार होंगी।
परीक्षाओं के लिए आवश्यक उत्तर पुस्तिका का वितरण महाविद्यालय द्वारा किया जाएगा। इसकी सूचना अलग से दी जाएगी। परीक्षार्थी अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं बना सकते हैं। कॉलेज द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिका में ही उत्तर लिखकर ही परीक्षा वाले दिन को ही परीक्षा केन्द्र में दोपहर 3 बजे तक जमा करेंगे।
इस तरह होगी परीक्षाएं संचालित
एमए, एमएससी, एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर (मुख्य/एटीकेटी/भूतपूर्व) की परीक्षा 25 से शुरू होकर 30 जून 2022 तक चलेगी। एमए, एमएससी, एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेंगी। पीजीडीसीए ,डीसीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 25 से 28 जून तक होंगी। एलएलबी की परीक्षाएं 5 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेंगी। बीबीए द्वितीय चतुर्थ एवं 6वें सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 जून से 6 जुलाई तक चलेंगी। परीक्षार्थी विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय का सूचना पटल एवं देख सकते हैं।


