धमतरी
नगरी, 12 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर 11 जून को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा मंडल नगरी सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा के अंतर्गत वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी के द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत सांकरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के सभी कोरोना वॉरियर्स जिसमें मेडिकल आफिसर डॉ. विनायक, प्रभारी चिकित्सक डॉ किशोर, डॉ संजय, सुपरवाइजर सहित सभी आर एच ओ, समस्त स्टाफ व सफाई कर्मी का मंगल टीका लगाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में भाजपा मंडल नगरी के उपाध्यक्ष सती मरकाम, बेलर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता साहू, नगरी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य सभापति महिला एवं बाल विकास सुलोचना साहू, महिला मोर्चा महामंत्री हेमलता साहू एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


